मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र में अब नए मामलों में कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे में 22,122 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 361 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 42,320 मरीज ठीक हुए हैं.


महाराष्ट्र में इस समय 3,27,580 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 51,82,592 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 89,212 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आए थे.


वहीं सिर्फ मुंबई की बात करें तो सोमवार को कोविड-19 के 1,057 नए मामले आये, जो एक दिन पहले के मामलों से 374 कम हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,98,867 हो गयी है.


बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 48 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 14,671 हो गयी है, जबकि 1,300 से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.


मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 1,431 नए मामले आये थे और 49 लोगों की मौत हुई थी. मई महीने में यह चौथी बार है जब मुंबई में मौत के 50 से कम मामले आए हैं.


बीएमसी के अनुसार, मुंबई में वर्तमान में 28,086 मरीजों का उपचार चल रहा है और पिछले 24 घंटे में 1,312 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी. अब तक कुल 6,53,998 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.


देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा