महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर आए 15 हजार से ज्यादा संक्रमित केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 15051 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 23,29,464 मरीज सामने आ चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे एक बार फिर से कोविड-19 के संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के संक्रमित मामले बढ़े हैं. अब राज्य में एक बार फिर से 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 15051 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 23,29,464 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं राज्य में 48 और मरीजों की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई है. अब तक राज्य में 52,909 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है.
Maharashtra reports 15,051 new COVID-19 cases, 10,671 discharges, and 48 deaths in the last 24 hours
Total cases: 23,29,464 Total discharges: 21,44,743 Active cases: 1,30,547 Death toll: 52,909 pic.twitter.com/ToKb4hysh5 — ANI (@ANI) March 15, 2021
कितने हैं एक्टिव कोरोना मरीज?
वहीं पिछले 24 घंटों में 10,671 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब तक राज्य में 21,44,743 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. महाराष्ट्र में फिलहाल एक्टिव कोरोना केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1,30,547 हो चुकी है.
वहीं मुंबई में फिलहाल 13309 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. इसके अलावा पुणे में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 26468 है. वहीं ठाणे में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 12680 हो चुकी है. इसके साथ ही नागपुर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 18114 हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहा कोरोना, पढ़ें 11 दिनों में कैसे बढ़े मामले