मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,077 लोग संक्रमित हुए हैं, जो 15 मार्च के बाद से सबसे कम हैं. 15 मार्च को 15,051 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.


कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, 184 मरीजों की संक्रमण से मौत होने के बाद जान गंवाने वालों की संख्या 95,344 हो गई है.  राज्य में अब तक  57,46,892 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. सोमवार को 33,000 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे.


केवल मुंबई की बात करें तो 24 घंटे में 666 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. शहर में अब तक  7,05,288 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 14,826 मरीजों हुई मौत हुई है.


बीएमसी ने दी ढील


कोरोना के कम होते केस को देखते हुए बीएमसी ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार इमरजेंसी सर्विसेज की दुकानें सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुली रह सकेगी. पहले 11:00 बजे तक ही दुकान खुली रखने के आदेश थे.


इसके अलावा दूसरी दुकानों को खोलने के संबंध में भी बीएमसी ने हरी झंडी दी है लेकिन रास्ते के दाहिने तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 7:00 से 2:00 बजे तक खुली सकेगी. जबकि बाई तरफ की दुकानें मंगलवार और गुरुवार को खुली रह सकेगी. और दूसरे सप्ताह में बाईं तरफ की दुकानें सोमवार बुधवार और शुक्रवार के दिन सुबह 7:00 से 2:00 बजे तक खुली रह सकेगी.


हालांकि शनिवार रविवार को पूरी तरीके से अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दूसरी दुकानें बंद रहेगी. ई-कॉमर्स के जरिए होम डिलीवरी की सुविधाएं जारी रहेगी.


मुंबई की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देख हैरान हुए CM उद्धव, कहा- ऐसा ही रहा तो सख्त पाबंदियां लगानी होंगी