मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर है कि यहां नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. रात के करीब आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 37,236 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 549 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 61,607 लोग ठीक हुए हैं.
राज्य में अब तक कुल 51,38,973 लोग संक्रमित हुए हैं और 76,398 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 5,90,818 लोगों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले आए थे और 572 मरीजों की मौत हुई थी.
इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आए थे 864 रोगियों की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आए थे और 898 मरीजों की मौत हुई थी.
मुंबई में लगातार दूसरे दिन लोगों को नहीं मिली कोवैक्सीन की खुराक
मुंबई में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की खुराक नहीं उपलब्ध होने के कारण टीकाकरण केन्द्रों से लोगों को निराश लौटना पड़ा. यह लोग टीके की दूसरी खुराक लेने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर आए थे.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोमवार को हालांकि टि्वटर पर उन 105 टीकाकरण केन्द्रों की सूची साझा की जहां टीके की खुराक उपलब्ध रहीं, लेकिन इन केन्द्रों पर केवल कोविशील्ड टीके की खुराक ही उपलब्ध थीं.
इससे पहले कोवैक्सीन टीके की खुराक नहीं उपलब्ध होने के कारण रविवार को भी टीकाकरण अभियान प्रभावित रहा था. कोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक लेने आए कई लोगों ने गुस्से और नाराज़गी का इजहार किया. कई लोगों ने कहा कि वह 42 दिन पहले टीके की पहली खुराक ले चुके हैं.