मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के नए मामलों में कमी जारी है और मंगलवार को इसके संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 51 मरीजों की मौत हो गयी.


बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,79,986 हो गयी, वहीं इस महामारी से अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,942 हो गयी.


मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही है. इससे पहले चार अप्रैल को रिकार्ड 11,163 मामले सामने आए थे. इससे पहले सोमवार को संक्रमण के 1,794 नए मामले सामने आए थे जबकि 74 मरीजों की मौत हुई थी.


पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान संक्रमण से 793 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 77,191 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 37,236 नए मामले आए थे.


इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 71,966 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 45,41,391 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,58,996 है. सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी.


देश में कोविड-19 से महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 87.67 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.49 बनी हुई है.


पिछले कुछ दिनों के आंकड़े
राज्य में सोमवार को 37,236 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थी और 549 मरीजों की जान चली गई थी. इसस पहले रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले आए थे और 572 मरीजों की मौत हुई थी. 


शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आए थे 864 रोगियों की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आए थे और  898 मरीजों की मौत हुई थी.


मुंबई में कैसे कोरोना संक्रमण के ग्राफ में आ रही है गिरावट? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया