मुंबई: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले भले ही कम हो रहे हों लेकिन इस संक्रमण से मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 920 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 57640 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 57,006 लोग रिकवर हुए हैं.
राज्य में अब तक 48,80,542 लोग संक्रमित हुए हैं, 72 हजार 662 लोगों की जान गई है और 41,64,098 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए थे और 891 मरीजों की मौत हो गई थी.
कोरोना से मचे हाहाकार के बीच आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नए मामलों में गिरावट की प्रवृत्ति को देखते हुए लोगों को आत्मसंतुष्ट नहीं हो जाना चाहिए, महाराष्ट्र कोरोना वायरस की तीसरी लहर की तैयारी कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई नगर निगम के काम की सराहना की है. बता दें कि दिल्ली में ऑक्सीजन से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में कोरोना से निपटने के लिये किये गए प्रयास की सराहना की थी.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रति दिन 1200 मिट्रिक टन ऑक्सीजन राज्य में उत्पादन हो रहा है लेकिन फ़िलहाल 1700 मेट्रिक टन की ज़रूरत है. तीसरी लहर को देखते हुए 3000 मेट्रिक टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र में बने इसके लिए हमारी तैयारी है.