नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब कमी देखी जा रही है. सोमवार को 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 5,984 केस सामने आए, जबकि 15,069 लोग इस बीमारी को मात देकर डिस्चार्ज हो गए. इसके अलावा राज्य में बीते रोज़ 125 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते चली गई.
करीब 6 हज़ार नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल मामले 16,01,365 तक पहुंच गए हैं. कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 42,240 तक जा पहुंचा है. महाराष्ट्र देश में कोरोना प्रभावित राज्यों में सबसे आगे है. यहां सबसे ज्यादा मौत और सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
राज्य स्वाथ्य विभाग के मुताबिक अब तक 13,84,879 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में 1,73,759 कोरोना के एक्टिव केस हैं, यानी इतने लोगों का इलाज अभी जारी है.
मुंबई में 1200 से ज्यादा नए मामले
सोमवार को 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 1,233 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना के कुल मामले 2,43,172 तक पहुंच गए हैं. शहर में बीते रोज़ 45 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 9,776 तक जा पहुंचा है.
इस दौरान मुंबई में 2,092 लोग बीमारी को हराकर घर लौटे, जिसके साथ ही रिकवरी के आंकड़े 2,12,905 तक जा पहुंचे हैं. फिलहाल मुंबई में कोरोना के 18,624 एक्टिव मरीज़ हैं.
ये भी पढ़ें:
चीन से तनातनी के बीच भारत, अमेरिका और जापान के साथ ऑस्ट्रेलिया भी लेगा मालाबार युद्धभ्यास में हिस्सा
मोदी सरकार फिर करेगी आर्थिक पैकेज की घोषणा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बात