मुंबई: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 9 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 66,358 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इतने ही समय में 67,752 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 44,100,85 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 895 मरीजों की मौत हुई है. यह एक दिन में मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में सोमवार को 48,700 नए मामले आए थे और 524 मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे.
राज्य में कोरोना के बढ़ते केस के बीच टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है. सोमवार को पांच लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका दिया गया जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने कल 5,34,372 लोगों का टीकाकरण किया है.’’
मंत्री ने बताया कि इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 3,05,186 लोगों को पहली खुराक और 1,70,812 को उनकी दूसरी खुराक मिली.
कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, ऑक्सीजन की स्थिति पर भी हुई चर्चा