Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,242 नए मामले आए हैं और 190 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 6,857 नए मामले आए थे. वहीं मंगलवार को 6,258 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.
राज्य में अब तक 62,90,156 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं संक्रमण से अब तक 1,32,335 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 78,562 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं अब तक 60,75,888 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई सहित 25 जिलों में पाबंदियों में ढील दी जा सकती हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण दर राज्य की औसत दर से कम है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस का पूरी तरह से टीका लगवा लिया है, उन्हें मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई राज्य के कोविड -19 कार्य बल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, टोपे ने कहा कि शेष 11 जिलों में अधिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जहां संक्रमण दर अधिक है.
उन्होंने कहा, “हमने मुंबई सहित 25 जिलों में अधिक छूट देने पर चर्चा की है, जहां संक्रमण दर राज्य के औसत से बहुत कम है. विस्तृत दिशा-निर्देशों के साथ दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा.'
मंत्री ने कहा, लेकिन पुणे, सोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, बीड और अहमदनगर जिलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी, जहां संक्रमण संक्रमण दर औसत से अधिक है.' उन्होंने कहा, 'यदि आवश्यक हो, तो स्थानीय अधिकारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए (इन क्षेत्रों में) अधिक कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं.' टोपे ने कहा कि कोरोना वायरस टीके की दोनों खुराकें ले चुके लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति देने के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
उन्होंने कहा, “हम अभी यह सत्यापित करने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या किसी यात्री ने दोनों खुराक ली हैं. हम रेलवे अधिकारियों से भी बात करेंगे.' फिलहाल केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों को ही राज्य की राजधानी में लोकल ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति है.
केरल में आज आए कोरोना के 22 हजार से अधिक नए मामले, दो दिनों के लिए लगेगा पूर्ण लॉकडाउन