नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9251 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1142 नए केस दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में इस वायरस की वजह से 257 और लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में 29 और मरीजों की मौत हुई है.


महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति


महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. राज्य में 9251 नए मामले सामने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 66 हजार 368 हो गई है. इसमें से 1 लाख 45 हजार 481 एक्टिव केस हैं और इलाज के बाद 2 लाख 7 हजार 194 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं.


वहीं मुंबई में कोविड-19 के 1090 मामले सामने आए हैं और 52 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 617 मरीजों को शनिवार को रिकवर हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. नए मामलों के सामने आने के बाद शहर में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख सात हजार 981 हो गई है. अब तक यहां 6033 लोगों की मौत हुई है.


दिल्ली में कोरोना के आंकड़े


दिल्ली में शनिवार को 1142 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.29 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत भी हुई है. विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 29 हजार 531 हो गई है.


इससे पहले 20 जून को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी. अगले दिन 1349 नए मामले सामने आए थे. मंगलवार से प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.


दिल्ली में अब भी 12 हजार 657 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि शुक्रवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 13 हजार 681 थी. 23 जून को दिल्ली में संक्रमण के, एक दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे.


Exclusive: पटना NMCH से गायब कोरोना संक्रमित की उम्र को लेकर संशय, 55 की जगह रिपोर्ट में लिखा 25 साल