नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9,974 नए मामले सामने आए हैं और 143 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इतने ही वक्त में 8,562 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं.


नए मामलों के साथ ही अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 60 लाख 36 हज़ार 821 तक पहुंच गई है, जबकि कोरोना के चलते हुई मौतों का आंकड़ा अब 1 लाख 21 हज़ार 286 हो गया है. अब तक राज्य में अब तक कुल 57 लाख 90 हज़ार 113 लोग कोरोना संक्रमण के मात देकर अपने घर लौट चुके हैं.


 






राज्य में फिलहाल 1 लाख 22 हज़ार 252 कोरोना के एक्टिव केस हैं यानी इतने लोग अभी भी वायरस की चपेट में हैं और इनका इलाज किया जा रहा है. राज्य में मृत्यु दर 2 फीसदी है, जबकि ठीक होने की दर 95.91 फीसदी है. कोरोना सैंपल्स की जांच की बात करें तो राज्य में अब तक 4 करोड़ 10 लाख 42 हज़ार 198 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है.


मुंबई में कैसे हैं हालात


पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी मुंबई में कोरोना के 746 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इतने ही वक्त में 1295 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमित 13 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया, जिसके चलते कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 15,396 तक जा पहुंचा है.


फिलहाल मुंबई में कोरोना के 8,582 एक्टिव केस हैं. नए मामलों के साथ ही मुंबई में अब कोरोना के कुल केस 7 लाख 20 हज़ार 349 हो गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 6 लाख 94 हज़ार 82 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.


जम्मू एयफोर्स स्टेशन ब्लास्ट: एक धमाके से छत को पहुंचा नुकसान, दूसरे ने जमीन में किए गड्ढे