मुम्बई: मुम्बई पुलिस ने फरार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिज़वान कासकर और दो अन्य के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर के बेटे रिज़वान को उसके साथी रज़ा वधारिया और अशफाक टॉवेलवाला को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था.

इन तीनों को विशेष मकोका अदालत में सोमवार को पेश किया गया, जिसने उनकी पुलिस हिरासत पांच अगस्त तक के लिए बढ़ा दी. अधिकारी ने बताया कि रिज़वान को करीब दो हफ्ते पहले मुम्बई हवाई अड्डा से पकड़ा गया था, जहां वह दुबई जाने वाली एक उड़ान के इंतजार में था.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच से खुलासा हुआ है कि रिजवान और वधारिया ने दुबई में रहने वाले गैंगस्टर फहीम मैकमैक को कई फोन कॉल किये थे.

यह भी पढ़ें-

उन्नाव रेप कांड: रोड एक्सीडेंट में घायल पीड़िता की हालत गंभीर, योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

जम्मू कश्मीर: 35ए और 370 पर अटकलों का बाजार गर्म, मस्जिदों का ब्योरा जुटाने वाले पुलिस के आदेश का विरोध

आज राज्यसभा में आएगा तीन तलाक बिल, बहुमत ना होने के चलते बिल पास करवाना सरकार के लिए चुनौती

बाढ़ से हाहाकार: बिहार में अबतक 127, असम में 86 की मौत, करीब सवा करोड़ लोग प्रभावति