Maharashtra:'आप महाराष्ट्र से मुंबई को खींचना चाहते हो...मुंबई बाप है और बाप रहेगा'-संजय राउत
Maharashtra: महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा एमवीए बुधवार (30 अगस्त 2023) को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
Maharashtra Politics: मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन (इंडिया अलायंस) की तीसरी बैठक से पहले शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी महाराष्ट्र से मुंबई को अलग करने की साजिश कर रही है और वह इस साजिश को मुकम्मल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, 'आप महाराष्ट्र से मुंबई को खींचना चाहते हो लेकिन मुंबई सबका बाप है और सबका बाप रहेगा.'
संजय राउत ने कहा, 'तैयारियां हो चुकी हैं. शिव सेना इंडिया अलायंस बैठक की मेजबान है. कांग्रेस और एनसीपी हमारे साथ हैं. हमारे प्रतिनिधि देश भर से मुंबई पहुंचने लगे हैं. लालू जी मुंबई पहुंच गए हैं, ममता बनर्जी आज शाम तक मुंबई पहुंच जाएंगी, हमारे साथ सब लोग हैं और हम सब मिलकर बीजेपी से लड़ेंगे.'
#WATCH मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, "तैयारियां पूरी हो गई हैं। INDIA बैठक की मेज़बानी शिवसेना करेगी। कांग्रेस और NCP हमारे साथ है। देशभर से हमारे प्रतिनिधि मुंबई पहुंचने लगे हैं।" pic.twitter.com/WHBFBdMBAa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2023
बुधवार शाम एमवीए करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दल बुधवार (30 अगस्त 2023) की शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस और शिवसेना के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.
इंडिया की बैठक में कौन-कौन नेता शामिल होंगे
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल इस बैठक में शामिल होंगे. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस कान्फ्रेंस का हिस्सा बनेंगे. इसके साथ ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि इस बैठक में कुल 24 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं.