Maharashtra Schools Reopen: महाराष्ट्र में कोरोना काल मे बंद स्कूलों के संबंध में बड़ा फैसला आया है. मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि शहरी भागों में आठवीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल 17 अगस्त से खोले जाएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पांचवी से सातवीं कक्षा तक स्कूल 17 अगस्त से खोल दिए जाएंगे. गौरतलब है कि 15 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं. 


महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि स्कूल खोलने का पैमाना उस शहर में पिछले 1 महीने से कोरोना केस दर में लगातार हो रही गिरावट के आधार पर तय किया जाएगा. शहरी भागों में महानगर पालिका आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी यह तय करेगी, जबकि ग्रामीण भागों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी स्कूल किन-किन इलाकों में खोला जाए यह तय करेगी. मुंबई और ठाणे शहर को इस आदेश से अलग रखा गया है. आदेश में कहा गया है कि दोनों ही महानगरपालिका के आयुक्त स्कूल खोले जाएं या अभी नहीं, इस पर निर्णय लेंगे.


आदेश के मुताबिक नियमों का सख्ती से स्कूलों को पालन करना होगा. खास तौर पर जिन स्कूलों में बच्चे ज्यादा हैं उन्हें अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा. एक बेंच पर सिर्फ एक बच्चा ही बैठ सकता है और हर बेंच के बीच में करीब 6 फुट की दूरी रहनी चाहिए. बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के कोरोना का टीका लगा हुआ होना चाहिए. विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूल में आने पर रोक लगाई जानी चाहिए ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो.


स्कूल में अगर एक भी बच्चा कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो तुरंत स्कूल बंद करना होगा और सैनिटाइजेशन करना पड़ेगा. स्कूल में पढ़ाने के लिए आने वाले शिक्षकों के रहने की व्यवस्था अगर हो सके तो स्कूल या उसके आस पास में की जाए ताकि उन्हें सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर स्कूल ना आना पड़े.


Mumbai Local Train Pass: मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए कल से मिलेगा मासिक पास, वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को ही मिलेगा QR कोड