I.N.D.I.A Seat Sharing: लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार (9 जनवरी) को महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच मीटिंग हुई. 


बैठक को लेकर सूत्रों ने बताया कि राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना की 20-20 सीटों पर चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं शरद पवार की एनसीपी को छह सीटें दी जा सकती है. इसके अलावा प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी को 2 सीटें दी जा सकती है. 


मांग क्या है?


महाराष्ट्र में कांग्रेस 26 सीटों की मांग कर रही है, जबकि शिवसेना 23 सीटों की मांग कर रही है. वहीं NCP ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.


मीटिंग में क्या चर्चा हुई?
मीटिंग के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हम सब लोग खुशी-खुशी बाहर निकले हैं. संघर्ष के दौर में एकसाथ रहेंगे. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में ज्यादा सीट ले आएंगे. एक-एक सीट पर बातचीत हो गई है. सीट शेयरिंग पर कोई मतभेद नहीं है, सारा मामला सुलझ गया है.'' संजय राउत ने बताया कि वंचित बहुजन आघाडी गठबंधन का हिस्सा होगी. 


वहीं शरद पवार की एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ''यह सच है कि शिवसेना अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और इस पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत हो रही है.'' 


दरअसल, कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन  इंडिया के अलावा महाविकास अघाडी (MVA) का भी हिस्सा हैं. 






सीट बंटवारे को लेकर चर्चा दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक के आवास पर हुई. इस दौरान कमेटी के सदस्य राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे. 


मीटिंग में इसके अलावा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट सहित अन्य नेता मौजूद थे. इस बैठक में एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और  विनायक राउत शामिल थे. 


कांग्रेस ने क्या कहा?
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सीट बंटवारा आराम से होगा. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''हमारे बीच में हो रही सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं होगी. सीट बंटवारा मेरिट के आधार पर होगा. बीजेपी को हराना होगा. इसको लेकर हमारा प्लान तैयार हो गया है.'' 






शरद पवार ने क्या कहा?
एनसीपी चीफ शरद पवार ने मीटिंग से पहले कहा था कि हर पार्टी की सीटों को लेकर अपनी मांग है. उन्होंने इस दौरान प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी को  सीट देने की भी पैरवी की थी. ट


प्रकाश आंबेडकर की विदर्भ क्षेत्र में पकड़ मानी जाती है और वह महाराष्ट्र में विदर्भ के अकोला क्षेत्र में सीटें मांग सकते हैं. प्रकाश आंबेडकर अकोला सीट से 3 बार सांसद भी रह चुके हैं.


ये ऐसे समय पर सामने आया है जब शरद पवार की एनसीपी ने महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति की सोमवार (8 जनवरी) को समीक्षा की. पवार ने जलगांव में मुंबई उत्तर पूर्व, भिवंडी, डिंडोरी, माधा, कोल्हापुर, अहमदनगर, सतारा, बीड, हिंगोली और रावेर के पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की. 


उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने क्या कहा?
शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि गठबंधन में शामिल पार्टियां अपने मजबूती और कमजोरी जानते हैं. उन्होंने कहा, ''एमवीए की सरकार महाराष्ट्र में रही. एमवीए में शामिल तीनों पार्टियां अपनी मजबूती और कमजोरी जानती है. इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा महाराष्ट्र में सबसे पहले होगा.''


बीजेपी ने किया हमला?
बीजेपी नेता नारायण राणे ने एमवीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''एमवीए टूटी हुई दुकान है. एक दूसरे पर इनको विश्वास नहीं है. संजय राउत कुछ कहते हैं तो मिलिंद देवड़ा कुछ बोलते हैं.'' 






हाल ही में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर कहा था कि कांग्रेस को चर्चा शून्य से शुरू करनी होगी. वहीं इसको लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. 


ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi Speech: 'मैं जमीन में जाऊंगा, इंशाल्लाह कब्र...', आखिर क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?