Corona Cases In India: महाराष्ट्र में शनिवार (1 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 669 मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,44,780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,441 में कोई बदलाव नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को 694 मामले दर्ज किए गए थे. उन्होंने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में 347 मामले दर्ज किए गए.


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में इतने मरीज हुए ठीक


अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 435 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से ऊबरने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,015 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,324 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 9,774 नमूनों की जांच की गई.


दिल्ली में कोरोना मामलों में इजाफा


महाराष्ट्र के अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में शनिवार (1 अप्रैल) को कोरोना के 416 नए केस दर्ज किए गए, जोकि सात महीनों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. एक दिन पहले ही (31 मार्च को) रोजाना सामने आने वाले कोरोना केस के लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी साझा की थी कि 15 मार्च को 42 मामले सामने आए थे जो 15 दिन के अंदर (30 मार्च को) 295 केस हो गए. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि कोरोना के मामलों में 48 फीसदी XBB1.16 वैरिएंट पाया गया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है.


देश में इतने मामले आए सामने


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार (1 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,994 मामले सामने आए. एक दिन में दर्ज किए जाने वाले मामलो में शनिवार को मामूली गिरावट देखी गई क्योंकि शुक्रवार (31 मार्च) को देशभर में कोरोना के 3,095 नए केस सामने आए थे, जोकि इस साल (2023) जनवरी से अबतक एक दिन में दर्ज होने के मामले में सबसे ज्यादा थे. देशभर में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16,354 है. 


डरा रहा XBB1.16 वैरिएंट!


भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे XBB1.16 वैरिएंट को भी वजह माना जा रहा है. हाल ही में (27 मार्च को) मीडिया में आई रिपोर्ट्स में भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के नए डेटा के हवाले से बताया गया था कि देशभर में कोविड के XBB.1.16 वेरिएंट के 610 मामले पाए गए. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस वैरिएंट के नमूने पाए गए थे.


बता दें कि XBB1.16 वैरिएंट को लेकर भी विषेशज्ञों की ओर से सुझाव दिया जा रहा है कि लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, जैसे कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाएं, साफ-सफाई का खयाल रखें और जो लोग पहले किसी गंभीर बीमारी या फेफड़े संबंधी रोग से ग्रसित हैं वो ज्यादा सावधानी बरतें.


यह भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता के बाद से मुफ्त वितरण के लिए आईं 9.59 करोड़ की चीजें जब्त, जानें क्या-क्या हुआ बरामद