(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्रः ठाणे के उल्हासनगर में इमारत गिरने से हुई सात की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ठाणे के उल्हासगमर में शुक्रवार देर रात इमारत गिरने से सात लोगों की जान चली गई. ठाणे नगर निगम का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हादसे का दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्लीः मुंबई के ठाणे में शुक्रवार देर रात एक हादसा हो जाने से सात लोगों की जान चली गई. वहीं हादसे में कई लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल ठाणे के उल्हासगनर में एक इमारत की छत गिरने से मलबे में दबकर सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
हादसे को लेकर ठाणे नगर निगम का कहना है कि मलबे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हादसे के मुख्य कारणों की जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा. निगम ने बताया कि टीम हादसे के मुख्य कारणों का पता लगाएगी और हादसे का दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
#UPDATE | The death toll in Ulhasnagar building mishap rises to seven, according to Thane Municipal Corporation
— ANI (@ANI) May 28, 2021
हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों का कहना है कि इमारत अचानक से गिर गई. वहीं जगह कम होने की वजह से रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम जारी है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में 24 घंटे में 1141 कोरोना केस की पुष्टि, सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया
चक्रवात यास: पीएम मोदी ने प्रभावित राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये की राहत का एलान किया