Nationalist Congress Party: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने ट्वीट किया, ''राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से, सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किये जाते हैं''
हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटेल ने इस अचानक उठाए गए कदम के कारण का खुलासा नहीं किया. दरअसल, महा विकास अघाड़ी सरकार के पतन के करीब तीन हफ्ते बाद इस तरह का फैसला लिया गया है. माना जा रहा है चुनावों से पहले पुराने पदाधिकारियों को बदलने की संभावना है.
पार्टी को मजबूत करने पर शरद पवार का फोकस
बता दें, पिछले महीने सत्ता गंवा देने के बाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुंबई में खुद को मजबूत करने पर फोकस कर रही है. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने इस साल के अंत में होने वाले 263 सदस्यीय बीएमसी के चुनाव को देखते हुए महानगर में पार्टी के संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. माना जा रहा है कि, शरद पवार खुद मुंबई पर सक्रियता से ध्यान देने में लगे हैं.