मुंबई: महाराष्ट्र में महाशिव अघाड़ी की सरकार गठन की तारीख नजदीक आने की सुगबुगाहट के साथ चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच शिवसेना के औरंगाबाद से विधायक अब्दुल सत्तार का कहना है की पार्टी के विधायक अगर चाहेंगे और उद्धव ठाकरे की मंजूरी रही तो विधायक गोवा जा सकते हैं. दरअसल शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने विधायकों की एक बैठक मातोश्री पर बुलाई है जहां सरकार बनाने को लेकर कुछ साफ होगा उसके बाद विधायकों के गोवा निकलने की संभावना भी जाहिर की जा रही है.


एबीपी न्यूज को सूत्रों से सूचना मिली है कि पिछली बार जब विधायक मड के होटल रिट्रीट में ठहराए गए थे तो शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने विधायकों को पिकनिक पर ले जाने की बात कही थी. कल उद्धव ठाकरे ने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाया है जहां विधायकों को आधार कार्ड और 5 दिन के सामान के संग बुलाया गया है. अब आशंका व्यक्त की जा रही है कि विधायकों को फिर से रिजॉर्ट भेजा जा सकता है जिस पर शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार का कहना है कि विधायकों को उनकी इच्छा और उद्धव ठाकरे की मंजूरी के बाद गोवा भी भेजा जा सकता है.


महाराष्ट्र: दो दिन के अंदर होगा सरकार पर फैसला, उद्धव ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री- संजय राउत


इस होटल रिजॉर्ट की चर्चा के बीच यह चर्चा गर्म है कि शिवसेना को विधायकों के खरीद-फरोख्त और टूटने का डर बना हुआ है इसलिए विधायकों को होटल रिजॉर्ट भेजने की प्लानिंग है. इस पर अब्दुल सत्तार का कहना है कि वह ऐसी कोशिश करने वालों का सर फोड़ देंगे पैर तोड़ेंगे साथ ही एंबुलेंस भी बुक करा दिया गया है और अस्पताल में बिस्तर भी जहां उन्हें एडमिट करके इलाज करवाया जाएगा.


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद वैसे तो एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला पर बीजेपी शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर ऐसा रंज चढ़ा कि तीन दशक पुराने भगवा साथी एक दूसरे का साथ छोड़कर अलग हो गए. सरकार बनाने के लिए सालों तक कांग्रेस-एनसीपी को कोसने वाली शिवसेना अब उनके संग खड़ी दिखाई दे रही है.