मुंबई: महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. कल मुबंई में तीनों पार्टियों की बैठक होगी. इस बीच महाराष्ट्र में मंत्रालय बंटवारे का संभावित फॉर्मूला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक चार विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा. ऐसे में शिवसेना और एनसीपी को बराबर-बराबर की संख्या में मंत्रालय मिलने की बात कही जा रही है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों में शिवसेना ने 56 सीटे जीती हैं. ऐसे में संभावित फॉर्मूले के हिसाब से शिवसेना को 14 मंत्रालय मिल सकते हैं. इसी तरह एनसीपी ने 54 सीटें जीती हैं तो एनसीपी के खाते में भी 14 मंत्रालय आ सकते हैं. कांग्रेस इस गठबंधन में तीसरे नंबर की पार्टी है और उसके पास 44 विधायक हैं. ऐसे में कांग्रेस को 11 मंत्रालय मिल सकते हैं. बाकी बचे तीन मंत्रालय सभी पार्टियों में बराबर-बराबर बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री को मिलकर महाराष्ट्र की सरकार में 43 मंत्री होंगे.
संजय राउत ने कहा- दिसंबर शुरू होने से पहले बन जाएगी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार
उधर कल का दिन महाराष्ट्र की सियासत के लिए अहम है. कल मुंबई में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक होगी. कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने जानकारी दी कि कल पहले कांग्रेस और एनसीपी के बीच चर्चा होगी. जब ये चर्चा हो जाएगी तब जाकर शिवसेना के साथ बातचीत होगी. शिवसेना के साथ बातचीत में जब सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी तब एलान कर दिया जाएगा.
लोकसभा में BJP MP की दिलचस्प शिकायत, खुद को बताया खंभे का शिकार, स्पीकर ने दिया ये जवाब
इसके साथ ही कल कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसको लेकर महाराष्ट्र विधानभवन में कांग्रेस की बैठक होगी और विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वहीं कल शिवसेना ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास पर विधायकों की बैठक होगी. उद्धव ठाकरे विधायकों को संबोधित करेंगे. इस बीच शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने आज दावा किया कि दिसंबर से पहले राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बन जाएगी. उन्होंने दावा किया कि शिवसेना का नेता मुख्यमंत्री पद पर बैठेगा.
यह भी देखें