(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: उद्धव ठाकरे का BJP पर तंज, बोले- कांग्रेस के साथ जाकर हमने 'हिंदुत्व' छोड़ा, तो मुफ्ती का साथ देकर आपने क्या किया?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कभी मिलकर सरकार चलाने वाली बीजेपी और शिवसेना की के बीच अब टकरार बढ़ने लगी है. दोनों दल एक-दूसरे को हिंदुत्व का पाठ याद दिलाते रहते हैं.
Uddhav Thackeray Attacks BJP: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. उद्धव ने इस बार हिंदुत्व (Hindutava) को लेकर बीजेपी पर तंज कसा. शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर हमने कांग्रेस (Congress) के साथ हाथ मिलाया तो हमने हिंदुत्व छोड़ दिया, फिर मुफ्ती मोहम्मद और महबूबा मुफ्ती के साथ जाकर आपने क्या छोड़ा था?
आपको बता दें कि बीजेपी लगातार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व को भुलाकर महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने पर उनकी आलोचना करती रही है. शिवसेना की पुरानी साथी बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर हिदुत्व को भुलाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने का आरोप लगाया था. अब शिवसेना प्रमुख ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
हिंदुत्व को लेकर बीजेपी को लगाई लताड़
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशान साधते हुए एक ट्विट कर लिखा, "ठीक है, हम कांग्रेस के साथ गए, इसलिए आप कहते हो कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया, फिर मुफ्ती मोहम्मद और महबूबा मुफ्ती के साथ आप क्यों गए, वो क्या था? आपने क्या छोड़ा था? अब आपको लगता है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया, जो हमने छोड़ा ही नहीं है."
उद्धव ठाकरे इससे पहले भी बीजेपी पर हिंदुत्व को लेकर निशाना साध चुके हैं. बीते रविवार को ही उद्धव ठाकरे ने मुंबई के कालाचौकी इलाके में शिवसेना की एक नई शाखा का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हिंदुत्व की राजनीति करने का आरोप लगया था. उद्धव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि शिवसेना हिंदुत्व की राजनीति नहीं करती है.
इसे भी पढेंः-