Sanjay Raut Attacks BJP: शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर महाविकास अघाड़ी सरकार गिराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कुछ बीजेपी नेता मुझसे दिल्ली में मिले थे. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने में हमारी मदद करो वरना राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. केंद्रीय एजेंसियां तुम्हें ठीक कर देंगी फिर पछताओगे.  


राउत ने कहा, महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. मुझे  डराने के लिए मेरे रिश्तेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है. राउत ने कहा, बालासाहेब ठाकरे ने मुझसे कहा था कि अगर तुम्हारी नीयत सही है तो किसी के बाप से भी नहीं डरना. राउत ने कहा, महाराष्ट्र सरकार डटी रहेगी...मैंने अमित शाह को फोन किया और पूछा कि क्या मुझसे कोई दुश्मनी है. मैंने उनसे कहा कि अगर मुझसे कोई समस्या है तो मुझे गिरफ्तार कर लो लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों को परेशान मत करो. ईडी मेरे घर आकर मुझे गिरफ्तार कर सकती है.


शिवसेना के नेता ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां हमारे नेताओं को परेशान कर रही हैं. इन एजेंसियों का इस्तेमाल करके दबाव बनाया जा रहा है. कुछ बीजेपी नेता कह रहे हैं कि 10 मार्च को एमवीए सरकार गिर जाएगी. इन अफवाहों के बाद मैंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को खत लिखा है.  


शिवसेना सांसद ने कहा, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ठाकरे परिवार पर अलीबाग में 19 बंगले बनाने का आरोप लगाया गया है. मैं पिकनिक के लिए सभी पत्रकारों को ले जाऊंगा. अगर बंगले वहां मिले तो  मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर नहीं मिले तो उनको चप्पलों से मारना. शिवसेना किसी से डरती नहीं है. जो हमें परेशान कर रहे हैं, उनसे 2024 के बाद निपटा जाएगा.   राउत ने कहा, किरीट सोमैया मराठी विरोधी है. वह स्कूलों में मराठी भाषा की अनिवार्यता को चुनौती देने के लिए कोर्ट भी गए थे. 


संजय राउत ने कहा, किरीट सोमैया और उनके बेटे को पीएमसी बैंक फ्रॉड केस में गिरफ्तार करना चाहिए. निकॉन इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी किसकी है? पीएमसी मामले में आरोपी राकेश वाधवान और सोमैया का बेटा इस कंपनी में पार्टनर्स हैं. 


यह भी पढ़ेंः Fodder Scam: क्या है 139 करोड़ का सबसे बड़ा चारा घोटाला 'डोरंडो स्कैम'! जिसमें लालू यादव को कोर्ट ने पांचवीं बार ठहराया दोषी


Punjab Election 2022: पंजाब के राजपुरा में Rahul Gandhi का BJP पर निशाना, कहा- मैं मुंह खोलता हूं तो सोच-समझ कर बोलता हूं, झूठे वादे नहीं करता