Maharashtra: बच्ची के गले से लिपटकर बैठा रहा सांप, निकलते वक्त डस लिया, जानें- क्या है मामला
महाराष्ट्र के वर्धा में एक बच्ची के गले से सांप लिपटकर बैठा रहा. बच्ची के गले में सांप देखकर परिजन चौंक गए. सांप निकलते वक्त बच्ची को डस लिया.
मुंबईः महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर में सो रही एक बच्ची के गले में सांप लिपट गया. जैसे ही लोगों ने बच्ची के गले में सांप को देखा तो उसे हटाने की कोशिश शुरू हुई. सांप तो गले से निकल गया लेकिन निकलते निकलते बच्ची को डस लिया. बच्ची की उम्र करीब सात साल बताई जा रही है. सांप के काटने के बाद इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बच्ची का इलाज सेवाग्राम हॉस्पिटल में करवाया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि बच्ची के गले में करीब डेढ़ घंटे तक सांप लिपटा रहा. बाद में बच्ची के गले से सांप निकालने के लिए सांप पकड़ने वाले की मदद ली गई.
बता दें कि पूर्वा पद्माकर गडकरी अपनी मां के साथ जमीन पर ही सो रही थी. उसी वक्त रात में एक सांप कमरे में घुंस गया और सोती हुई बच्ची के गले से लिपट गया. बच्ची की जब आंख खुली तो अपने गले में सांप देखकर उसकी चीख निकल गई.
बच्ची के चीखने-चिल्लाने के कारण पास में सो रहे उसके माता-पिता की नींद खुल गई. दोनों तब हक्के-बक्के रह गए जब अपनी बेटी के गले में सांप लटका देखा. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी घर पहुंच गए.
धीरे-धीरे बच्ची के गले में लिपटा सांप निकलने लगा. इसी दौरान बच्ची के पीठ से सांप का कुछ हिस्सा दब गया जिसके बाद सांप ने बच्ची को डस लिया. इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक बच्ची फिलहाल खतरे से बाहर है.
Mumbai ATS News: मुंबई एटीएस में 100 से ज्यादा पद खाली, अभी एक भी एसीपी नहीं है एटीएस के पास
Gujarat Cabinet News: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का शपथग्रहण आज, 26 से 27 मंत्री ले सकते हैं शपथ