Maharashtra: महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से मचा बवाल, पुलिस थाने का घेराव कर लोगों ने लगाए विवादित नारे
Maharashtra Social Media Row: महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ और लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर लिया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के परभणी ज़िले के पाथरी कस्बे में मंगलवार (11 अप्रैल) दोपहर से तनाव की स्थिति बनी हुई थी जो काफी मशक्कत के बाद शांत हुई. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया. इसको लेकर इलाके में हंगामा हो गया और लोगों ने पुलिस थाने का घेराव करके नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन भी किया.
युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने के सामने भारी भीड़ जमा हो गई. देर शाम तक भीड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने धरना दिया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक आर रामसुधा इलाके में पहुंचीं और आरोपी को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया, तब जाकर कहीं लोगों ने शांति बनाई.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का?
पुलिस अधीक्षक आर. रागसुधा पाथरी इलाके में पहुंची और वादा किया कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, मैं पाथरी से नहीं जाऊंगी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने लोगों को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पाथरी पुलिस स्टेशन ने आरोपी के ख़िलाफ़ आईएपीसी की धारा 295 A, 153A के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि उसने आपत्तिजनक और ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करके समाज में द्वेष की भावना और दंगा के लिए उकसाने का काम किया.
थाने के बाहर सिर तन से जुदा के नारे
पुलिस थाने के बाहर जमा भीड़ ने सिर तन से जुदा के नारे लगाए जिसका वीडियो सामने आया है. हालांकि इस नारेबाज़ी पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद इलाक़े में शांति है और परभणी पुलिस ने आरोपी पर कठोर क़ानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Threat Case: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोचा, 8 घंटे चला ऑपरेशन