महाराष्ट्र: बालासाहेब थोराट के इस्तीफे की पेशकश से सोनिया गांधी नाराज़- सूत्र
बालासाहेब थोराट ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने की मंशा अपने वरिष्ठ नेताओं के सामने रखी थी. मौजूदा समय में थोराट पर तीन महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ वो महाराष्ट्र के महसूल मंत्री और विधिमंडल के नेता भी हैं. उनके इस्तीफे की पेशकश से सोनिया गांधी नाराज़ बताई जा रही हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट के इस्तीफे की पेशकश से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नाराज़ हैं. सूत्रों के मुताबिक़ इस्तीफा सोनिया गांधी के संज्ञान में नहीं है.2 दिन पहले थोराट ने संगठन महासचिव के सी वेणु गोपाल से मिलकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी.
सोनिया ने पूछा- क्यों और किसने मांगा बालासाहेब थोराट से इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने संबंधित नेताओं से पूछा है कि क्यों और किसने मांगा बालासाहेब थोराट से इस्तीफा. सूत्रों के मुताबिक़ सोनिया गांधी का मानना है संकट की घड़ी में संगठन का सबसे ज्यादा साथ देने वाले नेताओं में से थोराट एक हैं. लिहाज़ा इन सब के पीछे महाराष्ट्र कांग्रेस में खेमेबाजी को वजह माना जा रहा है.
असल में थोराट मंत्री होने के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं और विधायक दल के नेता भी, इसलिए महाराष्ट्र कांग्रेस का एक धड़ा इस बात पर सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर सारी कमान एक ही व्यक्ति के पास क्योँ हो. हाल ही में बालासाहेब थोराट के भतीजे को महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि कुछ बड़ नेता थोराट पर पद छोड़न का दबाव डाल रहे थे
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ बड़ नेता प्रदेश अध्यक्ष बनने कि लालसा में थोराट पर पद छोड़न का दबाव डाल रहे थे जिसकी वजह से थोराट ने 2 दिनों पहले ही के सी वेणुगोपाल से मिलकर अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी, मगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इससे नाराज़ बताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-
सोनू सूद के खिलाफ BMC ने शिकायत दर्ज कराई, बचाव में हाईकोर्ट जाएंगे एक्टर, जानें क्या है मामलाPetrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल, जानिए आज दिल्ली में क्या है कीमत