मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना प्रकोप से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जिसके बाद सरकार ने पुलिस महकमे के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिस वालों के लिए एक स्पेशल विजिलेंस सेल बनाया गया है. मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना प्रभावित पुलिस वालों के लिए अस्पतालों में विशेष कमरा रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा मुंबई में दो अस्पतालों को सिर्फ पुलिस के लिए रिजर्व रखने का फैसला किया गया है.


गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया की कोरोना की वजह से मुंबई पुलिस के दो हेड कांस्टेबल की मौत हुई है. जिससे सभी दुखी हैं. राज्य सरकार मृतक पुलिस कर्मियों के परिवार को 50-50 लाख रुपए और परिवार के 1-1 सदस्य को सरकारी नौकरी देगी. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि राज्य में किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की स्थिति ठीक ना होने की खबर मिलने पर तत्काल उपचार प्रदान करने के लिए एक अलग से कोरोना विजिलेंस सेल की स्थापना की गई है.


इसके लिए मुंबई के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त नवल बजाज और महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव सिंघल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. देशमुख ने बताया कि सिर्फ मुंबई ही नहीं राज्य में जिला स्तर पर भी संबंधित पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक ऐसी कमेटियां स्थापित करेंगे.


साथ ही मुंबई के दो अस्पताल पुलिस के लिए आरक्षित होंगे. महाराष्ट्र में 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें 15 अधिकारी भी शामिल हैं. मुंंबई पुलिस के दो हेड कांस्टेबल की कोरोना से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना संकट के बीच म्यूचुअल फंड्स के लिए आरबीआई ने दिए 50 हजार करोड़


कोरोना का कहर: देश के 80% केस और 84% मौतें सिर्फ इन सात राज्यों से हैं