Mumbai Andheri East Bypoll: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) के उम्मीदवार के समर्थन का एलान किया है. इस सीट पर ये उपचुनाव 3 नवंबर को होने जा रहा है. शिवसेना विधायक रमेश लटके (Ramesh Latke) की मौत की वजह से इस सीट पर ये उपचुनाव (Bypoll) हो रहा है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 5 अक्टूबर बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी दिवगंत विधायक की पत्नी रुतुजा लटके (Rutuja Latke) का समर्थन करेगी, जिन्हें शिवसेना ने मैदान में उतारा है.
कांग्रेस का रुतजा के समर्थन में
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की उम्मीदवार लटके की पत्नी रुतुजा लटके का समर्थन करेगी.
सूबे के कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने महाराष्ट्र के हित में “सांप्रदायिक” बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए 2019 के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) बनाया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इसी लड़ाई को जारी रखते हुए कांग्रेस अंधेरी पूर्व सीट उपचुनाव (Andheri East Assembly Constituency) में उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उन्होंने आगे कहा कि वो शिवसेना उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.
शिवसेना फूट के बाद पहला चुनाव
इस साल जून में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद यह पहला चुनाव है. रुतजा लटके को शिवसेना ने उनकी पति रमेश लटके की मौत से खाली हुई मुंबई (Mumbai) की अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र सीट से मैदान में उतारा है.
दरअसल दो बार विधायक रह चुके रमेश लटके ने साल 2014 में इस सीट से कांग्रेस के सुरेश शेट्टी (Suresh Shetty) को हराकर विधानसभा में कदम रखा था. इसी साल 11 मई को दुबई यात्रा के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उधर बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस सीट होने जा रहे उपचुनाव में मुरजी पटेल को उम्मीदवार बना सकती है.
ये भी पढ़ेंः