Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार (14 जनवरी) को पुणे (Pune) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, एक व्यवसायी राज्य में 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश करना चाहता था. लेकिन धमकी और जबरन वसूली कॉल के चलते अपनी परियोजना को उसने महाराष्ट्र से कर्नाटक (Karnataka) ट्रांसफर कर दिया.
देवेंद्र फडणवीस ने उद्योगों (Industries) को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के पुलिस को निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में नेताओं से औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में राजनीति नहीं लाने की अपील की. साथ ही श्रमिक (Labor) मुद्दों को समर्थन देने की आड़ में पैसा बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
मुझे बोलते हुए बहुत बुरा लग रहा है कि... - देवेंद्र फडणवीस
डिप्टी सीएम बोले, "मुझे ये कहते हुए बेहद बुरा लग रहा है कि एक निवेशक दोपहर के वक्त मुझसे मुलाकात कर कहता है कि वो एक साल पहले महाराष्ट्र में 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश करना चाहता था. लेकिन धमकी और जबरन वसूली कॉल्स के चलते उसने अपनी ये परियोजना को महाराष्ट्र में ना कर के कर्नाटक ट्रांसफर कर दिया.
राज्य के युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी- देवेंद्र फडणवीस
डिप्टी सीएम बोले, अगर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो राज्य के युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं पुलिस को ऐसे परेशान करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देता हूं. डिप्टी सीएम ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए ये भी कहा कि अगर कार्रवाई करने में पुलिस विफल रहती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें.
भयंकर कोहरे के बीच वंदे भारत के ड्राइवर ने केबिन से दिखाई स्पीड, ऐसा है ट्रेन का ड्राइविंग सिस्टम