NCP Working President: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, क्या शरद पवार ने दे दिया अपने उत्तराधिकारी का संकेत?
NCP Working President: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बड़ी हलचल हुई है. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
![NCP Working President: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, क्या शरद पवार ने दे दिया अपने उत्तराधिकारी का संकेत? Maharashtra Supriya Sule Praful Patel Made NCP Working Presidents NCP Working President: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, क्या शरद पवार ने दे दिया अपने उत्तराधिकारी का संकेत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/74b7ff23c041b0722de488c1ef48cab01686383776337637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NCP Working President: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर ये घोषणा की है. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सुप्रिया सुले ने शुक्रिया अदा किया है
शरद पवार ने कुछ दिन पहले ही पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद पवार पद पर बने रहने को तैयार हो गए थे.
सुप्रिया सुले के पास ये जिम्मेदारी भी
शनिवार (10 जून) को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर संगठन के नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया. सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा समन्वय की भी जिम्मेदारी दी गई है.
प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गई है. सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही उनके ऊपर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग में पार्टी का काम देखने की जिम्मेदारी दी गई है.
शरद पवार ने दे दिया उत्तराधिकारी का संकेत
सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर शरद पवार ने परोक्ष तौर पर सुप्रिया को अपना उत्तराधिकारी बना दिया है. दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप से भी शरद पवार बच गए. वहीं, प्रफुल्ल पटेल को महाराष्ट्र की ज़िम्मेदारी न देकर उन्हें महाराष्ट्र से दूर रखने का ही काम किया गया है.
अजित पवार को झटका
शरद पवार के फैसले को पार्टी के बड़े नेता और भतीजे अजित पवार के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है. अजित पवार खुद को कभी शरद पवार के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच 'सब कुछ ठीक नहीं' होने की खबरें आ रही थीं लेकिन हर बार अजित पवार ने इससे इनकार किया था. फिलहाल, अजित पवार के पास महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है.
सुप्रिया सुले ने कहा शुक्रिया
कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, माननीय प्रफुल्ल पटेल भाई के साथ कार्यकारी अध्यक्ष की इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं एनसीपी अध्यक्ष पवार साहब और सभी वरिष्ठ नेताओं, पार्टी सहयोगियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और एनसीपी के शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती हूं.
उन्होंने आगे लिखा, पार्टी के मेरे साथी सदस्यों के लिए, जिनकी वजह से हम यहां तक आए हैं, मैं एनसीपी को और मजबूत करने के लिए आप सभी के साथ लगन से काम करूंगी और हम सामूहिक रूप से अपने साथी नागरिकों की व्यापक भलाई के लिए देश की सेवा करेंगे.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)