कोरोना का कहर: देश के सिर्फ तीन राज्यों में है 58% मरीज, 66 फीसदी मौतें भी यहीं
भारत के तीन राज्यों में कुल 214,047 मरीज हैं. तीन राज्यों में ही देश के कुल मामले के 58.33% मरीज हैं और 66.44% मौत यहीं हुई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 366,946 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 12237 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 12881 नए मामले सामने आए हैं जबकि 334 मरीजों की संक्रमण से ही मौत हो गई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण की केस 3 राज्यों में है.
ये तीन राज्य हैं- महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली. इन तीनों राज्यों में कुल 214,047 मरीज हैं जबकि 8131 मरीजों की मौत हुई है. इन तीन राज्यों में कुल मामले के 58.33% मरीज है जबकि अब तक हुई मौत में से 66.44% यहीं हुई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में है.
इन तीनों राज्यों के आंकड़े महाराष्ट्र में 116,752 कोरोना संक्रमित मरीज है जो कि कुल मामलों का 31.81% है. वहीं अब तक 6,551 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है जो की कुल मरीजों की हुई मौत का 46.17% है. इस संक्रमण से अब तक 59,166 स्वस्थ होकर घर जा चुके है.
वहीं तमिलनाडु में 50,193 कोरोना मरीज है. ये भारत में कुल मरीजों का 13.67% है. इस संक्रमण से 1904 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जो कि कुल मौत का 15.55% है. तमिलनाडु में अब 27,624 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए है.
देश की राजधानी दिल्ली में कुल 47,102 संक्रमित मरीज हैं, जो कि भारत में संक्रमित हुए मरीजों का 12.83% है. भारत में हुई कुल मौत में से 576 मरीजों की मौत यहां हुई है जो कि 4.70% है. वहीं 17,547 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है.
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 194,324 ठीक हुए हैं. देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.95% हो गई है. वहीं इस समय देश में 160,384 एक्टिव मरीज है यानी जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-