मुंबई: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तो काफी पहले से जताई जा रही थी लेकिन अब महाराष्ट्र से जो खबरें आ रही हैं वो सबकी चिंता बढ़ा रही हैं. महाराष्ट्र में अचानक बढ़े केस के बाद सरकार दावा कर रही है कि राज्य में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि कोरोना की लहर आनी नहीं है आ गई है.


पिछले कुछ दिनों के मुंबई के आंकड़े देखें तो जहां मुंबई में 30 अगस्त को एक दिन में 334 नए केस आए थे वहीं 2 मरीजों की मौत हुई थी. 31 अगस्त को भी ये आंकड़ा 323 था और एक शख्स की मौत हुई थी.


वहीं सितंबर से केस 400 के ऊपर हो गए और पहली ही सितंबर को 416 नए केस आए और 4 लोगों की मौत हो गई. 2 सितंबर को 441 नए केस आए और 3 की मौत हो गई. 3 सितंबर को भी 442 नए केस आए और 3 लोगों की मौत हो गई. लगातार बढ़ते केस के के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. शहर के अलग अलग बाजारों में लोगों की भीड़ देखकर लगता ही नहीं कि मुंबई के लोगों में कोरोना का कोई खौफ है.


मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के आंकड़े तो इससे भी ज्यादा चिंताजनक हैं. 5 सितंबर को जहां महाराष्ट्र में 4 हजार 57 नए केस आए थे और 67 लोगों की मौत हुई थी वहीं अगले दिन 6 सितंबर को 3 हजार 623 नए केस आए और 37 लोगों की मौत हो गई.  मुंबई के अलावा नागपुर, सतारा,रत्नागिरि,मुंबई और पुणे में भी केस बढ़ रहे हैं, नागपुर में तो केस पहले से दोगुने हो गए हैं 


अचानक से बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है और एतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. नागपुर में रेस्टोरेंट शाम 8 बजे और दुकानें शाम 4 बजे बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. मुंबई और पुणे में भी लोग जिस तरह से लापरवाहियां कर रहे हैं यहां भी  जल्द ही पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.