महाराष्ट्र में ऐसे बन सकती है बीजेपी की सरकार!
मंगलवार को बीजेपी ने ये कहकर राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया कि वह सरकार बनाएगी. बीजेपी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने की रेस में शामिल हो गई. बीजेपी के पास 105 विधायक हैं, सवाल उठता है कि राज्य में उसकी सरकार कैसे बनेगी.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मंगलवार को जैसे ही बीजेपी ने ये कह दिया कि वह राज्य में सरकार बनाएगी, चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. बीजेपी नेता नारायण राणे ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस ने उनसे कहा है कि इस काम में लग जाएं. वहीं कुछ देर बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि राज्य में एक स्थिर सरकार दी जाए. यानी कुल मिलाकर ये कहा गया कि सरकार बनाने की रेस में अब बीजेपी एक बार फिर से शामिल हो गई है. नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘’अब मजा आएगा.’’
कैसे बनेगी बीजेपी की सरकार
अब सवाल होता है कि जिस बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है, वह सरकार कैसे बनाएगी. जब राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया तो बीजेपी ने ये कहा कि उनके पास आंकड़ा नहीं है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें मिली. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए.
झारखंड: बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी एलजेपी, चिराग पासवान बोले- हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था
बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन सीएम पद को लेकर मामला फंस गया. विधानसभा चुनाव में शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही और उसने 56 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाबी पाई. बीजेपी ने ये भी साफ कर दिया कि वह सीएम पद से समझौता नहीं करेगी और शिवसेना भी उसी पर अड़ी रही. नतीजा ये हुआ कि 30 साल पुरानी दोनों की दोस्ती टूट गई. बीजेपी और शिवसेना ने अपने रास्ते अलग कर लिए और गठबंधन टूटने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया.
बीजेपी के पास खुद की 105 सीटें हैं. इसके अलावे उसका दावा है कि 15 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक का उसके पास समर्थन है. ऐसे में ये आंकड़ा 120 हो जाता है. बीजेपी की सरकार तभी बन सकती है जब बहुमत का आंकड़ा 120 हो जाए. बहुमत का आंकड़ा 120 तब होगा जब 288 विधानसभा वाले सदन से 49 विधायक इस्तीफा दे दें. जब 49 विधायक इस्तीफा दे देंगे तो विधानसभा (288-49) का आंकड़ा 239 हो जाएगा. 239 सीटों वाले विधानसभा में बहुम त का आंकड़ा 120 हो जाएगा.
यह भी देखें