महाराष्ट्रः कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अहम दवा समझी जाने वाली रेमडेसिविर को लेकर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच ठाणे जिले की मीरा भायंदर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेमडेसिविर की तीन शीशी और 2.25 लाख रुपये का स्टॉक जब्त किया है.


पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, "5-6 दिन पहले रेमडेसिविर ज्यादा कीमत पर बेचने की सूचना मिली थी. हमने कल एक फर्जी ग्राहक भेजकर आरोपियों को पकड़ा. हमने 3 इंजेक्शन जब्त किए हैं."


पानी भरकर रेमडेसिविर दवा की शीशियां बेचने के आरोप में दो पकड़े
वहीं नागपुर के सक्करदारा क्षेत्र में रेमडेसिविर की शीशियों में पानी भरकर उन्हें कथित रूप से 28000 रुपये में बेचने को लेकर मंगलवार को दो लोग पकड़े गए. निरीक्षक सत्यवान माने ने बताया कि एक्सरे तकनीशियनों अभिलाष पेटकर (28) और अनिकेत नंदेश्वर (28) ने एक ऐसे व्यक्ति को यह नकली दवा शीशिया बेचीं जिसका रिश्तेदार यहां एक कोविड-19 उपचार केंद्र में भर्ती है. दोनों ने पहले दोनों शीशियों का दाम 40,000 रुपये बताया और फिर मोलभाव के बाद उसे 28,000 रुपये तक घटा दिया.


सक्करदारा थाने के अधिकारी ने कहा, "रिश्तेदार को इन शीशियों पर संदेह हुआ. उसने पुलिस से संपर्क किया और हमने शाम को यहां उसे अपनी योजना के तहत फ्लाईओवर के नीचे पकड़ लिया. जांच के तहत न्यू सूबेदार लेआउट और मानवेवाडा में उनके घरों की तलाशी की जा रही है."


ये भी पढ़ें-
एक दिन में रिकॉर्ड 2 हजार संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में 2.95 लाख नए केस आए


भारत से ब्रिटेन जाने पर रोक, एयर इंडिया ने 24 से 30 अप्रैल तक के लिए रद्द की उड़ानें