मुंबई: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. कई जगहों पर बरसात का पानी भर जाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब खबर है कि रत्नागिरी में स्थित तवरे बांध टूट गया हैं. इससे बांध के नीचे बसे 7 गांवों में बाढ़ आ गई है. इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई है जबकि लगभग 23 लोग लापता बताए जा रहे हैं. दोनों मृतकों के शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए है.


बांध टूटने से पानी का तेज बहाव गांवों की तरफ आया जिससे नजदीक के 12 घर बह गए. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत ऑपरेशन शुरू किया है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वॉलेंटियर्स के अलावा एनडीआरएफ टीम को भी बचाव और राहत कार्य में लगाया गया है.


माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि तवरे डैम में बारिश के चलते पहले ही जलस्तर बहुत बढ़ गया था, जिसके बाद यह हादसा हो गया.





बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और मलाड इलाके में में एक दीवार गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई. जबकि बाकी महाराष्ट्र में बारिश के कारण हुई घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई.


मुंबई में रविवार से हो रही भारी बारिश ने रेल, हवाई और सड़क यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. फिलहाल मुंबई में अब रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.


यह भी पढ़ें


मुंबई में आज भी भारी बारिश की आशंका, कल की बारिश के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं हालात
World Cup: बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, शतकवीर रोहित बने ‘मैन ऑफ द मैच’
वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड- न्यूजीलैंड मैच पर 3 टीमों की किस्मत दांव पर
ABP EXCLUSIVE: तबरेज कांड के बाद खौफ में धातकीडीह गांव, धमकी के बाद पुलिस का पहरा
बजट 2019ः जानिए वित्त मंत्री और उनके 'बजट ब्रीफकेस' से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स


यह भी देखें