नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसमें जिस राज्य से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उस राज्य का नाम महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य हो गया है जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार कर गई है. देश में कुल 5194 मामलों में से 1018 मामले सिर्फ महाराष्ट्र के हैं. इसके अलावा राज्य में 64 लोगों की मौत अब तक इस जानलेवा वायरस के चलते हो चुकी है.
महाराष्ट्र के खराब हालात
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है और देश में कोविड-19 से संक्रमित जितने मामले अब तक सामने आए हैं उनमें से 20 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र के हैं. देश के कुल 5149 मामलों में से 20 फीसदी मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके अलावा मौत का आंकड़ा तो और डरावना है. देश में अब तक 149 मौत इस वायरस के कारण हो चुकी हैं और इनमें से 64 मौत केवल महाराष्ट्र में हुई हैं. राज्य में 79 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.
पुणे में हुई हैं 9 मौत
महाराष्ट्र के मुंबई से सटे पुणे में भी कोरोना वायरस के कारण अब तक 9 मौत हो चुकी हैं.
मुंबई में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन
देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं और यहां की आजाद मंदी में लोग लगातार सब्जी खरीदने के लिए आ रहे हैं. कई लोग न तो मास्क, न ही ग्लव्स पहन रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यहां बिलकुल नहीं हो रहा है और लोग भीड़ लगाकर रोजाना सब्जी-फल खरीदने के लिए आ रहे है.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 48, गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13, पंजाब, दिल्ली और तेलंगाना में 7-7, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और आंध्र प्रदेश में 3-3, तमिलनाडु में 5, कर्नाटक में 4, जम्मू कश्मीर और केरल में 2-2, हरियाणा, हिमाचल, उड़ीसा और बिहार में एक-एक मौत हुई है.