Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में हादसा ट्रेन हदसा, एक बॉगी पटरी से उतरी, 2 यात्री घायल
Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में सिग्नल न मिल पाने के कारण पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिससे दोनों में भिड़ंत हो गई.
Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई है, जिसमें 2 यात्री घायल हो गए. हादसे में एक बोगी भी पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि हादसा रात के ढाई बजे हुआ. हादसे के पीछे सिग्नल ने मिल पाने का कारण बताया जा रहा है. हादसे की वजह से अब तक किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. सिग्नल नहीं मिल पाने के कारण पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी और मालगाड़ी आपस में भिड़ गईं.
एक ही ट्रैक पर आ गईं दोनों गाड़िया
जानकारी के मुताबिक, सिग्नल समस्या के कारण दोनों की ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई थीं. सिग्नल मिलने पर बिलासपुर-भगत की कोठी पैसेंजर ट्रेन आगे निकली. वहीं, इसी पटरी पर मालगाड़ी नागपुर की तरफ जा रही थी. रेलवे सिग्नल नहीं मिला तो गोंदिया गेट के पास पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी.
Maharashtra | Only one coach was derailed injuring two passengers: Indian Railways on Gondia train derailment incident
— ANI (@ANI) August 17, 2022
धीमी गति के कारण टला बड़ा हादसा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भगत की कोठी ट्रेन ने पीछे से मालगाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तेज आवाज हुई और ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. सुबह-सुबह सो रहे यात्रियों को एकाएक झटका लगा. हादसे में यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, ट्रेन तेज गति से नहीं चल रही थी, इसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: बीजेपी नेता मोहित कंबोज का दावा, जल्द ही NCP का कोई बड़ा नेता हो सकता है गिरफ्तार