मुंबई: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को उनका दो महीने का लंबित वेतन दिवाली से पहले देने का निर्णय लिया. एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के कारण सेवाएं रद्द रहने के कारण पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है.


राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन आज (सोमवार को) जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'दूसरे महीने के वेतन का भुगतान भी दिवाली से पहले किया जाएगा.' इस बीच, एमएसआरटीसी कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को दावा किया कि दो कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है. आपको बता दें, महाराष्ट्र परिवहन महामंडल में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अनिल परब ने वेतन को देने की घोषण की.


वहीं, विपक्ष ने सरकार पर दो कर्मचारियों की आत्महत्या मामले के बाद धावा बोल दिया है. विपक्ष ने सरकार के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज करने की मांग की है.


वहीं, परब ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्मचारियों से अपील की है कि कोई भी कर्मचारी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएं.


यह भी पढ़ें.


Bihar Election Result: रुझानों में महागठबंधन ने बनाई बढ़त, NDA पीछे


बिहार चुनाव: बिहार में हो नीतीश मुक्त सरकार,इसके लिए पटना में चिराग की पार्टी ने शुरू किया हवन