Goods Train Accident: दीपावली के दिन महाराष्ट्र के अमरावती में रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां तिमटाला-मलखेड रेलवे लाइन पर देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक करीब 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि, इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 12 बजे टीमतला और मलखेड के बीच मुख्य रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गए. कोयले से लदी यह मालगाड़ी इंजन सहित पटरी से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद जोरदार आवाज हुई. मालगाड़ी का इंजन पटरी के किनारे गिर गया और कुछ डिब्बे पटरी पर पड़े थे.
डायवर्ट किए गए रूट
इस घटना के बाद रेल यातायात ठप हो गया है. नागपुर, मुंबई जाने वाली कई ट्रोनों के रूट को नरखेड़ होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे के डिब्बों को पटरी से उतारने का काम जारी है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यह घटना रेलवे के नागपुर मंडल की है.
छह ट्रेनें रद्द की गई हैं
- अजनी-अमरावती
- भुसावल-वर्धा
- नागपुर-मुंबई
- नागपुर-वर्धा
- नागपुर-पुणे
- गोंदिया-मुंबई
फतेहपुर में भी पटरी से उतरी मालगाड़ी
उत्तर प्रदेश के कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के पास रमवा स्टेशन के पास भी एक रेल हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसके बाद अप-डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई हैं. हालांकि, इस हादसे में भी जान-माल की हानि नहीं हुई है. हादसे से बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. त्योहार के दिन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
पटाखों पर बैन के बावजूद ड्रोन से नजर, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दमकल गाड़ियों की तैनाती, जानें दिवाली पर दिल्ली में कैसी तैयारी