Uddhav Thackeray Attacks On BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पात्रा चॉल घोटाले में 101 दिनों की जेल के बाद जमानत पर बाहर आए संजय राउत (Sanjay Raut) की खूब तारीफ की है. उद्धव ने कहा कि संजय राउत न केवल शिवसेना (Shiv Sena) के नेता है, बल्कि मेरे दोस्त भी हैं. एक दोस्त कैसा होता है? संकट में दोस्त का साथ कभी नहीं छोड़ता यही संजय की दोस्ती दिखाती है.
उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को कोर्ट से जमानत पर रिहा करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- कोर्ट के फैसले से साफ है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी गलत इस्तेमाल किया है.
उद्धव ने एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
उद्धव ठाकरे ने केंद्र पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का डर दिखाकर और कितनी पार्टियों को तोड़ने की कोशिश करेगी केंद्र सरकार. उद्धव ने आम आदमी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति, तृणमूल कांग्रेस और झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम को परेशान करने का आरोप भी लगाया. उद्धव ने कहा कि अगर हम सब एक हो जाएं, तो बड़ी ताकत खड़ी होगी. उद्धव ने केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि वो ईडी का इस्तेमाल एक पालतु जानवर की तरह कर रहे हैं. सवाल ये है कि क्या ये कार्यालय बंद होना चाहिए?
संजय राउत के तेवर पड़े नरम
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत के जेल से बाहर आने के बाद तेवर कुछ नरम पड़ते दिख रहे हैं. संजय राउत ने जेल से बाहर आकर कहा कि वो दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात करेंगे. संजय राउत ने कहा कि मैं मोदी और शाह से मिलकर बताऊंगा कि क्या हुआ है और पूरा मामला क्या था? संजय राउत बुधवार (9 नवंबर) शाम को ही जेल से बाहर आए हैं और सबसे पहले उद्धव ठाकरे ने उनसे मुलाकात की.
देवेंद्र फडणवीस के फैसलों को बताया अच्छा
संजय राउत ने जेल से बाहर आकर कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. हम इसमें कोई राजनीतिक साजिश नहीं देखते. संजय राउत ने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिए हैं. एक नई सरकार महाराष्ट्र में बनी है. वो उसके कुछ फैसलों का स्वागत करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2 से 4 दिनों में वो जनता के काम के लिए देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः-
Gujarat Election 2022: बीजेपी 30 से ज्यादा नए चेहरों को बनाएगी उम्मीदवार, कई दिग्गजों का कटेगा टिकट