मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. इसी को देखते हुए राज्य के कुछ जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया का एलान किया गया है. महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया 5 चरणों में होगी. सोमवार से राज्य में सकारात्मकता दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.


महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य को पांच लेवल 1, 2, 3, 4, 5 के तहत अनलॉक किया जाएगा. लेवल 1 के तहत जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम और बेड की उपलब्धता 75 फीसदी से ज्यादा है, उन्हें अनलॉक किया जाएगा. इन जिलों को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया जाएगा. बाजार के साथ-साथ यहां थिएटर और मॉल भी खुल जाएंगे. 






लेवल 2 के तहत जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम और बेड की उपलब्धता 60-65 फीसदी है, वहां कम ढील दी जाएगी. मुंबई लेवल-2 में है. लेकिन यहां अभी आम लोगों को लोकल ट्रेन में सफर की इजाजत नहीं मिलेगी. यहां मॉल और थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. लेवल-3 में 5 से 10 फीसदी पॉजिटिविटी रेट और 40 फीसदी ऑक्सीजन आक्यूपेंसी वाले क्षेत्रों को रखा जाएगा.


महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की स्थिति
महाराष्ट्र में कोविड से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 97,000 के पार पहुंच गई है. बुधवार को 553 मौतों की तुलना में, राज्य में 643 मौतें (307 ताजा और 336 पिछली मौतें) हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या 97,394 हो गई. 


मुंबई में बुधवार को नए मामले 923 से बढ़कर अगले दिन 985 हो गए और शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 708,026 तक पहुंच गई. बुधवार को मौतों की संख्या 31 से घटकर अगले दिन 27 हो गई. देश की वाणिज्यिक राजधानी में अब तक 14,907 मौतें हो चुकी हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 216,016 से घटकर अब 204,974 हो गई है, क्योंकि अन्य 25,617 पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीज घर लौट आए. कुल मिलाकर 54 लाख 86 हजार 206 हो गए, जबकि ठीक होने की दर 94.54 फीसदी से बढ़कर 94.73 फीसदी हो गई.


ये भी पढ़ें-
कोरोना की दूसरी लहर से शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुए- CSE


भारत में फंसे विदेशियों की वीजा वैधता 31 अगस्त तक बढ़ाई गई, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश