'जो हुआ उसे भूलकर शिवसेना उद्धव गुट के साथ आएं उत्तर भारतीय', BMC चुनाव से पहले बदले उद्धव ठाकरे के सुर
BMC Elections: उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज और शिवसेना के बीच दरार पैदा हो गई थी, पर अब हम साथ-साथ हैं. उत्तर भारतीयों के लिए हमारे घर का दरवाजा हमेशा खुला है.
Uddhav Thackeray Praises North Indians: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उत्तर भारतीयों (North Indians) को अपनी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि बीच में उत्तर भारतीय समाज और शिवसेना के बीच दरार पैदा हो गई थी, पर अब हम साथ-साथ हैं. गौरततलब है कि पार्टी में बगावत और चुनाव चिन्ह जब्त होने के बाद उद्धव उत्तर भारतीय समाज को लुभाने में जुटे है, जिनकी जनसंख्या मुंबई में 40 लाख से ज्यादा है.
उद्धव ने की उत्तर भारतीयों की तारीफ
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बदलते सियासी घटनाक्रम के बाद उद्धव ठाकरे अब अपना स्टैंड बदलते नज़र आ रहे हैं. मराठी मानुस यानी 'भूमिपुत्रों' के नाम पर राजनीति करने वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को अब अपने कुनबे में उत्तर भारतीयों का साथ चाहिए. उद्धव ठाकरे ने मुंबई के बांद्रा स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन में पूर्व मंत्री व सांसद रहे रमेश दुबे पर लिखी एक पुस्तक 'मेरी अमृत यात्रा' का विमोचन किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज और शिवसेना के बीच दरार पैदा हो गई थी, पर अब हम साथ-साथ हैं. उत्तर भारतीयों के लिए हमारे घर का दरवाजा हमेशा खुला है. उत्तर भारतीय मातोश्री आएं, सेना भवन में हमारे साथ आएं.
मराठी भाषा और मराठी मानुस की बात करने वाले उद्धव ठाकरे को उत्तर भारतीय समाज का योगदान नज़र आने लगा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्तर भारतीय मुंबई में आए और मेहनत कर अपनी अलग जगह बनाई और आज यह समाज मुंबई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.
शिवसेना उद्धव को बताया मुंबई का योगी
शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) ने रमेश दुबे को मंत्री बनाया, संजय निरुपम और प्रियंका चतुर्वेदी को राज्यसभा पहुंचाया. आनंद दुबे ने राज ठाकरे और उनकी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर भारतीयों को शिवसेना ने नहीं बल्कि राज ठाकरे ने प्रताड़ित किया है. यही नहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे की तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कहा कि यूपी में अगर योगी का जलवा है, तो मुंबई में उद्धव ठाकरे योगी हैं. उन्होंने कहा कि आगामी BMC चुनाव में यूपी और बिहार की जनता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का पूरा साथ देगी .
बीजेपी ने शिवसेना पर लगाया ये आरोप
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना की शाखा के लोग गरीब उत्तर भारतीयों को परेशान करते हैं. यही नहीं, इनके लोग सड़क किनारे दुकान करने वाले गरीब उत्तर भारतीयों से जबरन पैसों की वसूली करते हैं. उन्होंने कहा कि, जब उद्धव ठाकरे सत्ता में थे, तब किसी उत्तर भारतीय को मंत्री नहीं बनाया. कांग्रेस (Congress) की गोद में बैठने से उत्तर भारतीय उद्धव ठाकरे से नाराज हैं. उन्होंने दावा किया कि BMC चुनाव में उत्तर भारतीय समाज बीजेपी को पहली पसंद मानता है.
इसे भी पढ़ेंः- Gujarat Elections: बीजेपी हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में, कई विधायकों का कटेगा टिकट