Maharashtra: वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के मुंबई यूथ प्रेसिडेंट परमेश्वर रणसूर पर हमला, मामला दर्ज
Maharashtra News: गौतम हराल ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि इस घटना के पीछे पनवेल के पूर्व डिप्टी मेयर जगदीश गायकवाड़ हो सकते हैं.
![Maharashtra: वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के मुंबई यूथ प्रेसिडेंट परमेश्वर रणसूर पर हमला, मामला दर्ज Maharashtra Vanchit Bahujan Aghadi Party Mumbai youth president Parmeshwar Ransoor attacked Mumbai Police Ann Maharashtra: वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के मुंबई यूथ प्रेसिडेंट परमेश्वर रणसूर पर हमला, मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/5fd1327a0c8e92c482cceb67664093831685285112571538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vanchit Bahujan Aghadi Party: मुंबई के दादर इलाके में वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के मुंबई यूथ प्रेसिडेंट परमेश्वर रणसूर पर शनिवार (27 मई) को 4 अज्ञात लोगों ने चाकू और रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में परमेश्वर के अलावा गौतम हराल नाम का शख्स भी जख्मी हुआ है.
परमेश्वर रणसूर पर हमला किए जाने के मामले में भोईवाड़ा पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. गौतम हराल ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि इस घटना के पीछे पनवेल के पूर्व उपमहापौर (डिटी मेयर) जगदीश गायकवाड़ हो सकते हैं.
'प्रकाश अंबेडकर को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया'
गौतम हराल ने पुलिस यह भी बताया है कि कुछ समय पहले जगदीश ने कथित तौर से प्रकाश अंबेडकर को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद परमेश्वर उन्हें चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन लेकर गए थे. इस घटना के बाद से ही जगदीश नाराज थे और उसका बदला लेने के लिए पूरी प्लानिंग करके परमेश्वर पर हमला किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)