महाराष्ट्र: गूगल मैप पर खेत में दिख रही शिवाजी महाराज की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस फोटो को 2,40,000 वर्गफीट खेती की जमीन पर 25,00 किलोग्राम अलग अलग तरह के बीजों का इस्तेमाल करके बनाया है. इसे महेश निपानिकर नाम के कलाकार ने बनाया है.
लातूर: महाराष्ट्र का एक गांव सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया है. सभी इस गांव को गूगल मैप पर सर्च कर रहे हैं. इसके पीछे एक विशेष वजह है, दरअसल महाराष्ट्र के गांव निलंगा को गूगल मैप पर देखने पर यहां के एक खेत में शिवाजी महाराज का चित्र नजर आ रहा है.
इस चित्र को कलाकार महेश निपानिकर ने शिवाजी की जयंती के लिए बनाया था. इसे उन्होंने 2,40,000 वर्गफीट खेती की जमीन पर 25,00 किलोग्राम अलग अलग तरह के बीजों का इस्तेमाल करके बनाया है. बता दें कि वे इससे पहले भी अलग अलग मौंके पर ऐसी अद्भुत पेंटिंग बना चुके हैं.
सोशल मीडिया पर @Madan_Chikna नाम के ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया गया. इसके बाद ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके ट्वीट में कैप्शन लिखा- महाराष्ट्र के लातूर जिले के निलंगा गांव किसानों ने यह शिवा जी महाराज की अद्भुत 'क्रॉप आर्ट' बनाई.''
This is an incredible Chhatrapati Shivaji Maharaj crop art from the Farmers of small village in Nilanga, Latur, Maharashtra. (WA) pic.twitter.com/QG3sSJqed0
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) June 18, 2019
इसके बाद देखते ही देखते कमेंट्स की बढ़ लग गई. जिसने इसे देखा हैरान हुए बिना नहीं रह पाया. आप गूगल मैप पर ये कोआर्डिनेट्स (- 4QP5+8Q Dapka, Maharashtra) टाइप कर इस कलाकारी को देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने गूगल मैप को सैटेलाइट व्यू में सेट करना होगा.