कोरोना के खतरे के हिसाब से महाराष्ट्र को तीन जोन में बांटा गया, राज्य में अब तक 127 लोगों की मौत
मुंबई-पुणे और ठाणे सबसे ज्यादा खतरे वाले रेड जोन में रखे गए हैं.राज्य में अबतक 127 लोगों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना कहर ढा रहा है. तैयारियों के लिहाज से महाराष्ट्र को तीन जोन में बांटा गया है. रेड जोन में सबसे ज्यादा खतरे वाले जिले हैं, जबकि ऑरेंज में मध्यम और ग्रीन जोन में कम खतरे वाले जिले रखे गए हैं. देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच चुकी है. राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 127 लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र को तीन जोन में बांटा गया
रेड Zone में मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे, नागपूर, रायगड सांगली, औरंगाबाद हैं. ऑरेंज Zone में रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, कोल्हापूर, नाशिक, अहमदनगर, जलगांव, उस्मानाबाद, बीड, जालना, हिंगोली, लातूर, अमरावती, अकोला, यवतमाळ, बुलडाणा, वाशीम, गोदिया जिले हैं. जबकि ग्रीन Zone में धुले, नंदूरबार, सोलापुर, परभणी, नांदेड, वर्धा, चंद्रपूर, भंडारा और गडचिरोली जिले शामिल हैं.
बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर उद्धव ठाकरे ने यह फैसला लिया है. लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घर पर ही रहें और जब बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें.
यह भी पढ़ें-