Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मुंबई में (Mumbai Heavy Rainfall) मॉनसून की बारिश से एकदम बुरा हाल है. मुंबई समेत कई जगहों पर भारी बारिश और जलजमाव (Water Logging) से आफत बनी हुई है. भारी बारिश की वजह से मुंबई की सड़कों पर जगह जगह जल भराव देखने को मिल रहा है. मुंबई के दहिसर में तेज बारिश की वजह से चेकनाका के पास की सड़क पानी में डूब गई तो वहीं नवी मुंबई (Mumbai) से लेकर कल्याण और नालासोपारा (Nalasopara) तक लोगों को बारिश की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
महाराष्ट्र में अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक की और सभी संबंधित जिलों के संरक्षक सचिवों को निगरानी रखने और स्थिति को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है.
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश
महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन के बाहर काफी पानी भरा नजर आया. कल्याण लोंबवली में बारिश की वजह से आसपास के घरों में पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. नालासोपारा में भी हालात काफी खराब हो गए. सड़कों पर पानी भरने से आने जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कोंकण क्षेत्र में NDFR की पहले से ही तैनाती कर दी गई है.
भारी बारिश बनी लोगों के लिए आफत
महाराष्ट्र के भिवंडी से लेकर पालघर तक आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है. सोमवार को हुई बारिश से सड़कों पर सैलाब आ गया है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी की धार इतनी तेज है मानो सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा हो. मुंबई से सटे भिवंडी में पूरा बाजार बारिश की पानी में डूबा नजर आया.
लोगों का आरोप है कि महानगर पालिका नालों की सफाई नहीं करती इसलिए बारिश के दिनों में लोगों को ऐसी मुश्किलों से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है. भोगावती नदी का पानी निचले इलाकों को डुबोने लगा है
नदियां खतरे के निशान से ऊपर, CM ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) खुद कोंकण क्षेत्र के सभी जिलों के जिला कलेक्टरों के संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान न हो. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मुंबई के हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं. कई जिले में भारी बारिश के चलते कुछ नदियां चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं. कुंडलिका नदी चेतावनी के स्तर को पार कर चुकी है. अंबा, सावित्री, पातालगंगा, उल्हास और गढ़ी नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से थोड़ा नीचे है. इसके अलावा जगबुड़ी और काजली नदियों का पानी चेतावनी स्तर पर बह रहा है. सीएम ने चिपलून के हालात पर पैनी नजर रखने और नागरिकों को बार-बार आगाह करने के भी निर्देश दिए.
ट्रेन और बस यातायात प्रभावित
महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से रायगढ़ जिले से 1535 लोगों के रेस्क्यू किया गया है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें रायगढ़ जिले में तैनात हैं. भारी बारिश की वजह से ट्रेन और सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ है. सड़कों पर जलजमाव से गाड़ियों की आवाजाही काफी हद तक बाधित हुई है. निचले इलाकों और रेलवे ट्रैक में बाढ़ के कारण कुछ मार्गों पर ट्रेन और बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. सेंट्रल रेलवे 5-10 मिनट की देरी से चल रही है. हार्बर लाइन पर भी ट्रेनें 5-10 मिनट की देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: