सैनिटाइज़र बोतल में हुए ब्लास्ट से जली महिला की गई जान, जानें कैसे हुआ हादसा
जानकारों के मुताबिक सैनिटाइजर में भी केमिकल होता है, जो इस तरह की घटनाओं की वजह बन सकता है. इसलिए सैनिटाइजर की बोतल का सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए.
मुंबई: कोरोना संकट की वजह से हैंड सैनिटाइजर हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है. कोरोना महामारी आने के बाद से ही सैनिटाइजर लोगों की जिंदगी की एक अहम हिस्सा हो गया है. घर हो या बाहर कई लोग अपने पास सैनिटाइज़र की बोतल ज़रूर रखते हैं. लेकिन कोरोना से बचाने वाला सैनिटाइज़र किसी इंसान की जान भी ले सकता है, ऐसा शायद ही किसी ने कभी सोचा हो. पर ये सच है.
दरअसल महाराष्ट्र में सैनिटाइज़र की वजह से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बोरवडे गांव की है. इस गांव की रहने वाली महिला सुनीता काशिद ने घर का कचरा बाहर जलाने के लिए इकट्ठा किया था. गलती से सैनिटाजर की एक बोतल भी उस कचरे में चली गई, जिसपर किसी ने ध्यान नही दिया, लेकिन जब उसने कचरे को जलाने के लिए उसमें आग लगाई तो सेनेटाइजर की वजह से इतना तेज ब्लॉस्ट हुआ कि उस महिला का 80 प्रतिशत शरीर जल गया.
इस घटना के बाद महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करया गया. ये घटना पिछले साल 27 दिसंबर की है. घटना के बाद से महिला का अस्पताल में इजाल चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई.
जानकारों के मुताबिक सैनिटाइजर में भी केमिकल होता है, जो इस तरह की घटनाओं की वजह बन सकता है. इसलिए सैनिटाइजर की बोतल का सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए. किसी भी ऐसी जगह पर सैनिटाइजर की बोतल न रखें, जिससे आग लगने का खतरा हो. कोरोना के घटते संकट को देखते हुए अगर आप अपने घर में मौजूद सैनिटाइजर की बोतल हटा रहे हैं, तो सैनिटाइजर से भरी बोतल कचरे के साथ डस्टबिन में न डालें, क्योंकि ये किसी के लिए खतरे का सबब बन सकती है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देश में अब तक 38 लोग हुए संक्रमित
Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब