महाराष्ट्र: झरने में पिकनिक मनाने गए एक सैलानी की मौत, 100 लोगों को बचाया गया
पालघर जिले में चिंचोटी झरने में अचानक पानी बढ़ने से पिकनिक मनाने के लिए गए 100 लोग फंस गए. इनमें से एक की मौत हो गई. फंसे लोगों में से कुछ को हेलीकॉप्टर से निकाला गया तो कुछ लोग पानी कम होने के बाद निकल आए.
पालघर: महाराष्ट्र में बारिश से स्थित बदहाल है. पालघर जिले में वसई के पास चिंचोटी झरने में अचानक पानी बढ़ने से पिकनिक मनाने के लिए गए 100 लोग फंस गए. इनमें से एक की मौत हो गई. फंसे लोगों में से कुछ को हेलीकॉप्टर से निकाला गया तो कुछ लोग पानी कम होने के बाद निकल आए. आपको बता दें कि चिंचोटी झरने तक पहुंचने के लिए जंगल मे 2 से ढाई घंटे पैदल चलना पड़ता है. मानसून के दौरान पर्यटकों के बीच यह लोकप्रिय माना जाता है.
एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस की टीमों ने लगभग 100 अन्य लोगों को बचा लिया है. अधिकारी ने बताया,‘‘इस क्षेत्र में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी जिससे ये लोग फंस गये और इससे राहत व बचाव का काम भी बाधित हुआ.’’
आपको बता दें कि मुंबई से सटे सायन, कल्याण, भीवंडी और नवी मुंबई में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर आया है. मुंबई और उसके आसपास रहने वालों की फिलहाल मुश्किलें कम नहीं होती दिख रही है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों में कोंकण, गोवा और मुंबई में भारी भारी बारिश की संभावना है. वहीं नागपुर में भी बारिश की संभावना है.
मुंबई से सटे कल्याण में भारी बारिश, अगले पांच दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं