महाराष्ट्र में उद्धव सीएम, अशोक चव्हाण डिप्टी सीएम, पवार के भतीजे अजित पवार को गृह मंत्रालय संभव
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे. एनसीपी के अजीत पवार गृह मंत्री बनेंगे. कांग्रेस के बाला साहेब थोराट राजस्व मंत्री होंगे. वित्त मंत्रालय एनसीपी के जयंत पाटिल को मिलेगा.
![महाराष्ट्र में उद्धव सीएम, अशोक चव्हाण डिप्टी सीएम, पवार के भतीजे अजित पवार को गृह मंत्रालय संभव Maharastra: 16-15-12 Cabinet Berth Formula, Uddhav will be CM महाराष्ट्र में उद्धव सीएम, अशोक चव्हाण डिप्टी सीएम, पवार के भतीजे अजित पवार को गृह मंत्रालय संभव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/22072645/MAAHA-02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों के बीच महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर फॉर्मूला बनकर तैयार है. मसलन मुख्यमंत्री कौन होगा, कितने मंत्री किस पार्टी के बनेंगे और किसको कौन सा विभाग मिलेगा. इसके लिए 4-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. यानी 4 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा.
किस पार्टी से कितने मंत्री बनेंगे?
शिवसेना के 56 विधायक हैं तो उसके हिस्से में 14 मंत्री आएंगे. एनसीपी के 54 विधायक हैं तो उसके खाते में भी 14 मंत्री आएंगे. कांग्रेस के 44 विधायक हैं तो कांग्रेस के 11 विधायक मंत्री बन सकते हैं. इस तरह तीनों पार्टियों के 39 मंत्री बनेंगे. लेकिन महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को छोड़ कुल 42 मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बचे हुए 3 मंत्री पद तीनों पार्टियों में बराबर बांटे जाएंगे.
महाराष्ट्र में खत्म होगा सरकार का इंतजार, आज शिवसेना के साथ कांग्रेस-NCP की सरकार का हो सकता है एलान
हैवी वेट मंत्रालय पर किसका जोर होगा?
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे. एनसीपी के अजीत पवार गृह मंत्री बनेंगे. कांग्रेस के बाला साहेब थोराट राजस्व मंत्री होंगे. वित्त मंत्रालय एनसीपी के जयंत पाटिल को मिलेगा. पीडब्लूडी भी एनसीपी के पास होगा और छगन भुजबल मंत्री होंगे. वहीं अपने पिताजी की सरकार में आदित्य ठाकरे शिक्षा मंत्री हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अशोक चव्हाण उप मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस की पहली पसंद है.
यह भी पढ़ें- Ind Vs Ban: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से होगा शुरू, क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान Maruti Suzuki ला रही Vitara Brezza और S-Cross के BS-VI पेट्रोल वेरिएंट, जानिए कब होगी लॉन्च![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)