मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए गहमा गहमी के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य की राजनीति पर तंज कसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना में कोई अंतर नहीं है. मैं इनमें से किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करूंगा.
हम किसी का समर्थन नहीं करेंगे- ओवैसी
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी से जब पूछा गया कि अगर महाराष्ट्र में एनसीपी का मुख्यमंत्री बनता है तो उनकी पार्टी का क्या स्टैंड होगा? इसके जवाब में ओवैसी ने कहा, ''पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी. अभी तो निकाह ही नहीं हुआ है. कुछ नहीं कह सकते. ये सब खेल हो रहा है.''
ओवैसी ने यह भी कहा कि चाहे राज्य में बीजेपी की सरकार हो या शिवसेना की. हम किसी का समर्थन नहीं करेंगे. शिवसेना और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाने वाले हैं. वह जाएं. मुझे नहीं मालूम की राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी आगे क्या करेंगे. वह बड़े नेता रहे हैं और उनका संघ से लगाव है.’’
ओवैसी से जब पूछा गया कि क्या वह शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘’राज्य में किसी पार्टी के पास नंबर नहीं हैं. हम किसी का साथ नहीं देंगे. जिसके पास नंबर है वह सरकार बनाए.’’ ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है.
कैसे बनेगी महाराष्ट्र में सरकार?
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 145 का जादुई आंकड़ा चाहिए. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें मिली थीं. वहीं शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बना सकती हैं. ऐसे में शिवसेना के पास 56 विधायक हैं. अगर 54 सीटों वाली शरद पवार की पार्टी एनसीपी का समर्थन शिवसेना को मिल जाता है तो आंकड़ा 110 पहुंच जाता है. उसके बाद शिवसेना को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए और 35 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. ऐसे में अगर एनसीपी-शिवसेना को 44 सीटों वाली कांग्रेस का समर्थन मिल जाता है तो बहुमत का जादुई आंकड़ा आसानी से पार हो जाएगा और तीनों पार्टियों की सीटें 154 पर पहुंच जाएंगी.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: नई सरकार पर सस्पेंस और गहराया, अब शिवसेना-एनसीपी के बीच आया 50-50 फॉर्मूला- सूत्र
Viral: हैदराबाद में क्लास के अंदर झांकती भूखी लड़की की फोटो वायरल, उसी स्कूल में मिला दाखिला
Bala Box Office: चौथे दिन भी 'बाला' ने की बंपर कलेक्शन, कुल कमाई 50 करोड़ के पार