मुंबई: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों से पहले राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच सीटों के फॉर्मूले को लेकर ठन गई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ कहा है कि पार्टी बीजेपी से 50-50 के फॉर्मूले के साथ मैदान में उतरेगी. गठबंधन को लेकर जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि गठबंधन शिवसेना के साथ ही होगा.
बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन होगा- गडकरी
नागपुर में ‘विदर्भ विजय संकल्प’ सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं को पार्टी और इसकी विचारधारा के साथ खड़े होने का संकल्प लेना चाहिए. उन्हें पार्टी की ओर से तय प्रत्याशियों के साथ खड़ा होना चाहिए. मैं मानता हूं कि बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन होगा.’’
इस दौरान गडकरी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को विदर्भ की सभी सीटों को जीतने और देवेंद्र फडणवीस सरकार को पिछली बार से भी अधिक सीटों के साथ दोबारा सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपातकाल के दौरान जनसंघ सदस्यों की कुर्बानी की याद दिलाई. गडकरी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने अपनी यात्रा केवल सत्ता पर काबिज होने के लिए शुरू नहीं की, हम सरकार और समाज को बदलना चाहते हैं और लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं.’’
आधे- आधे की बात में गलत क्या है?- संजय राउत
वहीं, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा है, ‘’शिवेसना और बीजेपी का गठबंधन होगा. दोनों पार्टियों के बीच कोई मतभेद नहीं है.’’ हालांकि उन्होंने कहा, ‘’हमारे वरिष्ठ सहयोगी दिवाकर रावते ने अगर 144 सीट की बात की है तो गलत क्या है? लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव साहब के बीच आधे- आधे का तय हुआ था.’’
यह भी पढ़ें-
स्वदेशी विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ, कहा- मुझे अपनी सेना पर नाज़
गुस्ताखी: पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपना एयरस्पेस नहीं देने पर तोड़ दी परंपरा
'Howdy Modi' को लेकर लोगों का जोश हाई, अबतक 50 हजार से ज्यादा भारतीयों ने कराया रजिस्ट्रेशन